'कुछ तो शर्म करो नकली 3D प्लेयर', टी-20 में टेस्ट वाली बैटिंग देखकर भड़के फैंस
IPL 2022 GT vs DC Vijay Shankar played test innings in t20 fans slammed him : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज़ विजय शंकर ने 20 गेंदों में 13 रनों की धीमी पारी खेली जिसके बाद
आईपीएल 2022 के 10वें मुकाबले में विजय शंकर ने 20 गेंदों में13 रनों की धीमी पारी खेली जिसके चलते उनकी टीम की रनगति भी धीमी हुई और उनकी इस पारी के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। शंकर को अब तक गुजरात टाइटंस की टीम नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी के लिए भेज रही है लेकिन वो अब तक अपनी टीम को निराश ही करते आए हैं।
दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में टाइटंस की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में ओपनर मैथ्यू वेड आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए विजय शंकर आए और उन्होंने पावरप्ले में बेहद ही धीमी बल्लेबाज़ी की और जब उन्होंने बड़े शॉट खेलने की हिम्मत दिखाई तो कुलदीप यादव ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इस तरह शंकर की 20 गेंदों में 13 रनों की पारी खत्म हुई।
Trending
उनकी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कई फैंस ने टी-20 में उनकी इस टेस्ट पारी के लिए जमकर लताड़ लगाई है। एक फैन ने तो कह दिया कि जब विजय शंकर आउट होता है तो एक टीम नहीं बल्कि दोनों टीमें खुश होती हैं। जबकि एक फैन ने कहा कि जिस टीम का नंबर तीन बल्लेबाज़ शंकर हो वो टीम कितनी खराब हो सकती है, आप खुद सोच लीजिए।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
आइए आपको दिखाते हैं कि किस तरह फैंस विजय शंकर पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
Vijay Shankar the legend of legends pic.twitter.com/94J1MkVspx
— Nikki (@chowdaryvishru) April 2, 2022
Me waiting when will Vijay Shankar play good knock #DCvsGT pic.twitter.com/1ak9wgXyWq
— Ashutosh Srivastava (@kingashu1008) April 2, 2022
Vijay Shankar the batsman (No 3)#DCvsGT pic.twitter.com/74a2DsYWVY
— abhinav singh (@abhinav4955) April 2, 2022
Fun Fact : Vijay Shankar is the only player whose wicket is celebrated by both the teams. pic.twitter.com/yN6JUl6P8d
— Lalith kumar (@thelalithkumar) April 2, 2022
#IPL #DCvsGT #vijayshankar
— Doc Saab (@The_Daxaab) April 2, 2022
Gujrat Titans fans after Vijay Shankar wicket pic.twitter.com/LOcAKiq2ay