दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच खेले गए मैच के दौरान DC के हेड कोच रिकी पोंटिंग को गुस्से में आपा खोते हुए देखा जाता है। रिकी पोंटिंग मैच पर पैनी नजर बनाए हुए थे वहीं 19वें ओवर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर को मैदान पर होने वाली कुछ घटनाओं के बारे में चौथे अंपायर से बहस करते हुए देखा गया। हालांकि, पोंटिंग के नाराज होने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
लेकिन वह वास्तव में काफी ज्यादा गुस्से में दिख रहे थे। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अनुमान लगाया कि पारी के 19वें ओवर में अंपायर द्वारा शार्दुल ठाकुर जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब वाइड गेंद नहीं देने से वो नाखुश थे। दिलचस्प बात यह है कि रिकी पोंटिंग के अलावा ऋषभ पंत और प्रवीण आमरे भी किसी बात से खुश नहीं थे और उन्होंने चौथे अंपायर को गलती बताई।
यह संभवत: डेथ ओवरों में एक अतिरिक्त फील्डर के सर्कल के बाहर होने के बारे में भी हो सकता है। हालांकि अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है कि आखिरकार रिकी पोंटिंग का पारा क्यों गरम हुआ था। वहीं अगर मैच की बात करें तो केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
Ponting Angry pic.twitter.com/O4rD75iFnn
— Jalaluddin Sarkar (Thackeray)(@JalaluddinSark8) April 10, 2022