IPL 2022 में केएल राहुल छोड़ सकते हैं पंजाब किंग्स का साथ, कई टीमों ने भेजा है प्रस्ताव
आईपीएल 2022 में टीमों की संख्या बढ़ाकर आठ से 10 की जाएगी और तब हर टीम में खिलाड़ियों को लेकर भी दंगल मचेगा। इसी बीच आ रही एक बड़ी खबर की माने तो पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी जो पिछले कुछ
आईपीएल 2022 में टीमों की संख्या बढ़ाकर आठ से 10 की जाएगी और तब हर टीम में खिलाड़ियों को लेकर भी दंगल मचेगा। इसी बीच आ रही एक बड़ी खबर की माने तो पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी जो पिछले कुछ सालों से लगातार अच्छा नहीं कर रही है उनके लिए एक और बड़ा धक्का लग सकता है।
क्रिकबज में छपी एक ताजा खबर के अनुसार पंजाब के कप्तान केएल राहुल खुद को टीम से अलग कर सकते हैं। हालांकि अभी तक पंजाब किंग्स की टीम की ओर से इसको लेकर को आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
Trending
ऐसा कहा जा रहा है कि केएल राहुल को कई फ्रेंचाइजी ने खुद में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है और राहुल ने उसमें अपना उत्साह भी जाहिर किया है। फिलहाल पंजाब किंग्स के कप्तान भारतीय टीम के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के लिए यूएई में ही मौजूद है और वह अभी बीसीसीआई की मैनेजमेंट की निगरानी में बायो बबल में रहेंगे।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
इसके अलावा यह भी खबर आ रही है कि हर्षल पटेल, शिवम मावी और वेंकटेश अय्यर वही यूएई में रुक कर भारतीय टीम की टी-20 वर्ल्ड कप में मदद करेंगे। फिलहाल अभी आईपीएल का फाइनल खत्म नहीं हुआ है और 15 अक्टूबर के बाद फाइनल खत्म हो जाने के बाद खिलाड़ियों का बबल टू बबल ट्रांसफर होगा।