IPL 2022 KL Rahul may part away from Punjab Kings in IPL 2022 (Image Source: Google)
आईपीएल 2022 में टीमों की संख्या बढ़ाकर आठ से 10 की जाएगी और तब हर टीम में खिलाड़ियों को लेकर भी दंगल मचेगा। इसी बीच आ रही एक बड़ी खबर की माने तो पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी जो पिछले कुछ सालों से लगातार अच्छा नहीं कर रही है उनके लिए एक और बड़ा धक्का लग सकता है।
क्रिकबज में छपी एक ताजा खबर के अनुसार पंजाब के कप्तान केएल राहुल खुद को टीम से अलग कर सकते हैं। हालांकि अभी तक पंजाब किंग्स की टीम की ओर से इसको लेकर को आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
ऐसा कहा जा रहा है कि केएल राहुल को कई फ्रेंचाइजी ने खुद में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है और राहुल ने उसमें अपना उत्साह भी जाहिर किया है। फिलहाल पंजाब किंग्स के कप्तान भारतीय टीम के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के लिए यूएई में ही मौजूद है और वह अभी बीसीसीआई की मैनेजमेंट की निगरानी में बायो बबल में रहेंगे।