Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2022: पंजाब के सामने होगी बैंगलोर की चुनौती, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की निगाहें

PBKS vs RCB: सीजन का तीसरा मैच पंजाब और बैंगलोर के बीच खेला जाना है। ये मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 27, 2022 • 17:30 PM
Cricket Image for IPL 2022: पंजाब के सामने होगी बैंगलोर की चुनौती, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नि
Cricket Image for IPL 2022: पंजाब के सामने होगी बैंगलोर की चुनौती, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नि (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 15वां का आगाज हो चुका है। सीजन का तीसरा मैच रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स की टीम के बीच खेला जाना है। मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीम्स काफी बदल चुकी है। यहीं वज़ह है इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन खिलाड़ियों के बारे में जिन पर सीजन के तीसरे मैच के दौरान सभी की निगाहें रहने वाली हैं।

1. वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga)

Trending


श्रीलंकाई टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ वानिंदु हसरंगा आरसीबी का हिस्सा हैं। हसंरगा वर्ल्ड क्रिकेट के उभरते सितारों में से एक हैं। इस गेंदबाज़ के पास बल्ले के साथ भी जलवे बिखेरने की कला है। आरसीबी की टीम हसंरगा को मैच के किसी भी मोड़ पर गेंदबाज़ी का जिम्मा सौप सकती है, क्योंकि ये गेंदबाज लंकाई टीम के लिए भी ऐसा करता आया है। यहीं वजह है सभी की निगाहें वानिंदु हसरंगा पर बनी होंगी।

2. मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj)

आईपीएल में बीते दो सीजन में आरसीबी की टीम के लिए मोहम्मद सिराज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मोह्म्मद सिराज ने अपने आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम तक का सफर तय किया है। सिराज ने अपनी वैरिएशन और पेस से विपक्षी बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया है और अब इस गेंदबाज़ के पास यॉर्कर भी मौजूद है। इस साल सिराज आरसीबी के पेस अटैक को लीड करते नज़र आएंगे। ऐसे में सभी की निगाहें उन पर जरूर बनी होंगी।

3. लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)

मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स की टीम ने इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन को खरीदकर अपनी में शामिल किया था। लिविंगस्टोन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, पिछले साल ये खिलाड़ी आईपीएल में कुछ खास कमाल नहीं कर सका था, लेकिन इस साल एक फिर सभी की निगाहें उन पर रहने वाली है। क्योंकि लिविंगस्टोन ने बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग करते हुए भी अपनी काबिलियत को साबित किया है। 

4. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

शाहरुख खान उन खिलाड़ियों में से एक है, जिन्होंने आईपीएल में अपने प्रदर्शन के दम पर क्रिकेट के दिग्गजों को प्रभावित किया है। शाहरुख खान मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। इस बल्लेबाज़ का स्टाइकरेट पहली 10 बॉल पर 145 का रहता है, जिससे इस बल्लेबाज़ी की पावरहिटिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है। यहीं कारण है कि जब पंजाब और बैंगलोर की टीम जब आमने-सामने होंगी तब सभी की निगाहें शाहरूख खान पर होने वाली है।


Cricket Scorecard

Advertisement