मेरा दोस्त केन विलियमसन अभी भी वहीं है, प्लीज सपोर्ट करना- डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले केन विलियमसन के भाग्य के बारे में थोड़ा संकेत दिया है। हैदराबाद की टीम ने डेविड वॉर्नर को बीच सीजन टीम से निकालकर केन विलियमसन को कप्तान बनाया
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले केन विलियमसन के भाग्य के बारे में थोड़ा संकेत दिया है। हैदराबाद की टीम ने डेविड वॉर्नर को बीच सीजन टीम से निकालकर केन विलियमसन को कप्तान बनाया था। ऐसे में डेविड वॉर्नर की मानें तो हैदराबाद की टीम केन विलियमसन को रिटेन करने जा रही है।
डेविड वार्नर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर एक यूजर को जवाब देते हुए वॉर्नर ने लिखा, 'सुनिश्चित करें कि आप (हैदराबाद को) अपना समर्थन देते रहेंगे। मेरा दोस्त केन विलियमसन अभी भी वहीं पर है प्लीज।'
Trending
डेविड वार्नर और केन विलियमसन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 के फाइनल में आमने-सामने थे। फाइनल मुकाबले में दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े, लेकिन विलियमसन की 48 गेंदों में 85 रनों की पारी बेकार गई और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
डेविड वॉर्नर और सनराइजर्स टीम की बात करें तो उन्होंने ना केवल कप्तानी गंवाई, बल्कि प्लेइंग इलेवन से भी किनारा कर लिया था। आईपीएल 2021 के यूएई चरण में, जेसन रॉय ने उनको रिप्लेस किया था। हैदारबाद की टीम से बाहर होने के बाद डेविड वॉर्नर ने टी20 विश्वकप 2021 में बल्ले से जमकर आग बरसाई और ना केवल ऑस्ट्रेलिया को कप जितवाया बल्कि मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे।