इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाने वाले दिन की घोषणा कर दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में किया जाएगा। आईपीएल के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है।
मेगा ऑक्शन के चलते आईपीएल नीलामी के लिए 2 दिन चुने गए हैं। इस नीलामी में कई खिलाड़ियों की बोली लगेगी जिसमें हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, डेविड वॉर्नर और ट्रेंट बोल्ट जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है। खबरों की मानें तो यह आईपीएल का आखिरी मेगा ऑक्शन हो सकता है, क्योंकि अधिकांश टीमों के मालिक ऐसा ही चाहते हैं।
मेगा ऑक्शन के बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड के एक पदाधिकारी ने कहा, 'कोरोना महामारी के कारण स्थिति खराब नहीं होने की दशा में आईपीएल की मेगा नीलामी भारत में होगी। 2 दिन तक चलने वाली नीलामी सात और आठ फरवरी को बेंगलुरू में होगी। फिलहाल इसकी तैयारियां चल रही हैं।'