Cricket Image for 'कैश नहीं था मैंने क्रेडिट कार्ड दिया और नर्वस था, उसने मुझे पहचाना ही नहीं कि मैं (Virat Kohli)
Virat Kohli Thom's Bakery: आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आरसीबी इनसाइडर में Mr Nags के साथ बातचीत की है। इस बातचीत के दौरान विराट ने खुदसे जुड़े कई मजेदार किस्से शेयर किए और जमकर मस्ती की। विराट कोहली ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया जिसमें उन्हें किस
विराट ने कहा, 'अनुष्का शर्मा बैंगलोंर में काफी रही हैं। बैंगलोर में उनके कई सारे दोस्त और ढेर सारी यादे हैं।' विराट ने बैंगलोर की फेमस THOM'S बेकरी का नाम लेते हुए कहा, 'अनुष्का ने मुझे वहां के फेमस पफ्स के बारे में बताया था। बैंगलोर में वो काफी फेमस है। मैं THOM'S बेकरी में गया मैंने टोपी और मास्क पहनी थी और सिक्योरिटी से कहा कि तुम कार में ही रहो।

