IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब के अनकैप्ड भारतीय तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने छाप छोड़ी। वैभव अरोड़ा ने अपने कोटे के 4 ओवरों में 21 रन देकर 2 विकेट झटके। हिमाचल प्रदेश के दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज ने नई गेंद से शानदार गेंदबाजी करके फैंस का ध्यान खींचा। वैभव अरोड़ा का जीवन संघर्षों से भरा हुआ रहा है और उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था।
वैभव अरोड़ा के कोच रवि वर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि वैभव ने क्रिकेट छोड़कर प्राइवेट नौकरी का विकल्प चुनने पर विचार किया था। जिससे उन्हें अपनी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिल सके। वैभव अरोड़ा के लिए संघर्ष आर्थिक नहीं बल्कि आत्मविश्वास और खेल में सुरक्षा की भावना को लेकर था।
कोच रवि वर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि कैसे डिस्ट्रिक्ट मैच के दौरान उनकी गेंदबाजी के टाइम कई कैच ड्रॉप हुए थे जिसके कारण उनका बॉलिंग फिगर खराब हो गया था। उस वक्त वैभव अरोड़ा को लगा था कि अब वो उच्च स्तर पर क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे।
