IPL 2022 points table list: आईपीएल 2022 के 15वें मैच में केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से शिकस्त दे दी है। आईपीएल 2022 में ये लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की लगातार तीसरी जीत है। केएल राहुल की टीम 4 मैच में 3 जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है।
नंबर 1 पर श्रेयस अय्यर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है। हालांकि, केकेआर टीम की टीम ने भी 4 मुकाबलों में 3 जीत दर्ज की है और लखनऊ सुपर जायंट्स की तरह उसके भी 6 ही अंक हैं। नेट रन रेट के आधार पर फिलहाल केकआर नंबर 1 पर बनी हुई है। नंबर 3 पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है। राजस्थान टीम के 4 अंक हैं।
वहीं नंबर 4 पर 2 मैचों में 2 जीत के साथ गुजरात टाइटंस का नंबर आता है। अन्य टीमों की बात करें तो धोनी की टीम चैन्नई सुपर किंग्स रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की हालत फिलहाल बेहद पतली है। तीनों टीमों ने अब तक आईपीएल में 1 भी जीत दर्ज नहीं की है।
