IPL 2022 Punjab Kings set 181 runs target for Chennai Super Kings (Image Source: Google)
IPL 2022: लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर पंजाब किंग्स ने रविवार (3 अप्रैल) को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरूआत खराब रही और कप्तान मयंक अग्रवाल (4) और भानुका राजपक्षा (9) का विकेट 14 रन के कुल स्कोर पर गिर गया।
इसके बाद शिखर धवन औऱ लियाम लिविंगस्टो ने मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़ा। धवन ने 24 गेंदों में चार चौकों और 1 छक्के की मदद से 33 रन बनाए। वहीं लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों में पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली। इसके अलावा अपना पहला मैच खेल रहे जितेश शर्मा ने 17 गेंदों में 26 रन बनाए।