आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान राहुल चाहर की ऐसी पिटाई हुई कि शायद वो इस पूरे सीज़न इस पिटाई को याद रखेंगे। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस ने उनके एक ही ओवर में छक्कों की आतिशबाज़ी करते हुए मुंबई की मैच में वापसी करा दी।
मयंक अग्रवाल ने 9वें ओवर की जिम्मेदारी राहुल चाहर को दी और ये ओवर मैच में राहुल का पहला ओवर था। 8 ओवर में मुंबई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 63 रन था लेकिन इस ओवर में ब्रेविस ने ऐसी तबाही मचाई कि 9 ओवर खत्म होने के बाद मुंबई का स्कोर 92/2 हो गया। इन 6 गेंदों में से पहली गेंद में सिर्फ एक रन आया लेकिन अगली पांच गेंदों में ब्रेविस ने 1 चौका और 4 छक्के लगा दिए।
राहुल चाहर की आखिरी 4 गेंदों में 4 छक्के लगे जिसके चलते एकदम से पंजाब के खेमे में खलबली मच गई। राहुल ने ब्रेविस के सामने हर तरह की गेंद डालने की कोशिश की लेकिन बेबी एबी ने हर गेंद पर उन्हें स्टैंड्स में पहुंचाया। एक ओवर में 29 रन पड़ने के बाद राहुल को गेंदबाज़ी से हटा दिया गया और सोशल मीडिया पर राहुल ट्रेंड करने लगे।