VIDEO: रोहित शर्मा ने स्कूप शॉट से शमी को जड़ा बेहतरीन छक्का, रणवीर सिंह का आया मजेदार रिएक्शन (Image Source: Google)
मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शुक्रवार (6 मई) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की 43 रनों की पारी खेली और सीजन का अपना पहला अर्धशतक जड़ने से चूक गए। रोहित ने अपनी पारी के दौरान मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) द्वारा डाले गए पारी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर बेहतरीन छक्का, जिसे देखकर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) खुशी से झूम उठे।
शमी ने आउटसाइड ऑफ पर लेंथ गेंद डाली, जिसपर रोहित ने सीधा घुटना टिकाकर स्कूप शॉट खेला और फाइन लेग के ऊपर से 81 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया। रोहित का यह शॉट इतना शानदार था कि खुशी से झूम उठे और जोश के साथ सेलिब्रेट करते हुए नजर आए।
रोहित को राशिद खान ने एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।