Advertisement

IPL 2022: विराट कोहली के पचास के दम पर आरसीबी ने गुजरात को 8 विकेट से रौंदा, प्लेऑफ की रेस में अभी भी जिंदा

विराट कोहली (Virat Kohli) के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने गुरुवार (19 मई) को खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले मे गुजरात टाइटंस (GT) को 8 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए...

Advertisement
IPL 2022: विराट कोहली के पचास के दम पर आरसीबी ने गुजरात को 8 विकेट से रौंदा, प्लेऑफ की रेस में अभी भ
IPL 2022: विराट कोहली के पचास के दम पर आरसीबी ने गुजरात को 8 विकेट से रौंदा, प्लेऑफ की रेस में अभी भ (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 19, 2022 • 11:11 PM

विराट कोहली (Virat Kohli) के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने गुरुवार (19 मई) को खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले मे गुजरात टाइटंस (GT) को 8 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजराज ने 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए, इसके जवाब में बैंगलोर ने 1.2 ओवर बाकी रहते हुए 2 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली। कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।   देखें पूरा स्कोरकार्ड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 19, 2022 • 11:11 PM

इस जीत के साथ ही बैंगलोर के 16 पॉइंट्स हो गए हैं और टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। बैंगलोर को उम्मीद करनी होगी कि दिल्ली कैपिटल्स अपना आखिरी लीग मैच हार जाए। गुजरात 20 पॉइंट्स के साथ पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरूआत बेहतरीन रही और फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने मिलकर पहले विकेट के लिए 14.3 ओवर में 115 रन जोड़े।  कोहली ने 54 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 73 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान फाफ डु प्लेलिस ने 44 रन, वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंदों में नाबाद 40 रनों की तूफानी पारी खेली। 

गुजरात के लिए दोनों विकेट स्पिनर राशिद खान ने हासिल किए। 

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए गुजराज ने कप्तान हार्दिक पांड्या की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। र्दिक ने 47 गेंदों में चार चौकों औऱ तीन छक्कों की मदद से नाबाद 62 रनों की पारी खेलीहार्दिक के अलावा डेविड मिलर ने 34 रन और रिद्धिमान साहा ने 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अंत में राशिद खान ने 6 गेंद में नाबाद 19 रन बनाए। 

बैंगलोर के लिए जोश हेजलवुड ने दो विकेट, वहीं ग्लेन मैक्सवेल और वानिंदु हसरंगा ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला। 

Advertisement

Advertisement