कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन बल्लेबाज एक -दूसरे से तालमेल नहीं बना पाए और टीम ने एमसीए स्टेडियम में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ खेले गए मैच को 12 रन से गंवा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की सलामी जोड़ी शिखर धवन (70) और मयंक अग्रवाल (52) ने शानदार अर्धशतक लगाया, जिस कारण टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 198 रन जोड़ लिए। वहीं, जितेश शर्मा (30) और शाहरुख खान (15) ने निचले क्रम में पंजाब की पारी को आगे बढ़ाने में मदद की।
बता दें कि मुंबई की टीम इस सीजन जीत का खाता नहीं खोल पाई है, टीम को लगाकार पांच मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
जवाब में, मुंबई ने चार ओवर में दो विकेट गंवाते हुए 32 रन बनाए। लेकिन, बाद में दो युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा (36) और डेबाल्ड ब्रेविस (49) की शानदार पारी और सूर्य कुमार यादव (43) की शानदार बल्लेबाजी की मदद से टीम ने नौ विकेट गंवाकर 186 का स्कोर खड़ा किया, इसके बावजूद टीम 12 रन से हार गई क्योंकि इन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कोई भी खिलाड़ी अपने बल्ले से टीम में अपना सहयोग नहीं दे पाया।