Yuzvendra Chahal ignored Harshal Patel: युजवेंद्र चहल IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार फॉर्म में हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी चहल ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया वहीं मैच के बाद चहल से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी टीम के पूर्व साथी हर्षल पटेल से खफा नजर आ रहे हैं। आमतौर पर अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने-जाने वाले चहल हर्षल पटेल को पूरी तरह से इग्नोर कर देते हैं और उनसे हाथ तक नहीं मिलाते हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि युजवेंद्र चहल सबसे हाथ मिलाते हैं लेकिन, हर्षल पटेल को देखकर वो उन्हें बिल्कुल इग्नोर मार देते हैं। वहीं हर्षल पटेल भी चहल को देखते ही रुक जाते हैं और उनसे हाथ मिलाने के लिए आगे नहीं बढ़ते। बहरहाल , इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तनाव है ऐसी खबरें अब तक सामने नहीं आई थीं।
वहीं युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल दोनों की तरफ से कभी भी अपने रिश्तों को लेकर तनाव के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया है। हम उम्मीद करेंगे कि टीम इंडिया के इन दोनों खिलाड़ियों के बीच माहौल बिल्कुल ठीक हो हालांकि, वीडियो देखने के बाद तो ऐसा लगता नहीं है।
#YuzvendraChahal did not shake hands with #HarshalPatel pic.twitter.com/hpXWWJGjma
— Raj (@Raj93465898) April 5, 2022