Advertisement

IPL 2022: ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा अर्धशतक, चेन्नई ने गुजरात को दिया 170 रनों का लक्ष्य

IPL 2022: ऋतुराज गायकवाड़ (73) और अंबाती रायडू (46) की शानदार पारी की बदौलत यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने गुजरात टाइटंस...

Advertisement
IPL 2022: ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा अर्धशतक, चेन्नई ने गुजरात को दिया 170 रनों का लक्ष्य
IPL 2022: ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा अर्धशतक, चेन्नई ने गुजरात को दिया 170 रनों का लक्ष्य (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 17, 2022 • 09:50 PM

IPL 2022: ऋतुराज गायकवाड़ (73) और अंबाती रायडू (46) की शानदार पारी की बदौलत यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने गुजरात टाइटंस (जीटी) को 170 रनों का लक्ष्य दिया। चेन्नई ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 169 रन बनाए। टीम की ओर से गायकवाड़ और रायडू ने 56 गेंदों 92 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। गुजरात की ओर से अल्जारी जोसेफ ने दो सफलताएं लीं। वहीं, मोहम्मद शमी और यश दयाल ने एक-एक विकेट लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 17, 2022 • 09:50 PM

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 39 रन जोड़े। इस दौरान, रॉबिन उथप्पा (3) और मोईन अली (1) रन बनाकर जल्द ही आउट हो गए। इसके बाद, सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और अंबाती रायडू ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने 10 ओवरों में टीम के स्कोर को दो विकेट के नुकसान पर 66 पर पहुंचा दिया।

Trending

इस बीच, गायकवाड़ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उधर, रायडू भी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, जिससे टीम का स्कोर 12 ओवरों के बाद 100 रन हो गया। लेकिन 15वां ओवर डालने आए जोसेफ की गेंद पर रायडू चार चौके और दो छक्कों की मदद से 31 गेंदों में 46 रन बनाकर विजय शंकर के हाथों कैच आउट हो गए।

इसके साथ ही उनके और गायकवाड़ के बीच 56 गेंदों 92 रनों की बेहतरीन साझेदारी का भी अंत हो गया। पांचवें स्थान पर आए शिवम दुबे ने गायकवाड़ का साथ दिया, जिससे 16 ओवरों के बाद चेन्नई ने तीन विकेट खोकर 128 रन बनाए। इसके बाद गुजरात के गेंदबाजों ने चेन्नई के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया, क्योंकि यश दयाल की गेंद पर गायकवाड़ पांच चौके और पांच छक्कों की मदद से 47 गेंदों में 73 रन बनाकर कैच आउट हो गए। इसके बाद, दुबे और कप्तान रवींद्र जडेजा ने तेज गति से रन बनाए, जिससे 18 ओवरों के बाद टीम का स्कोर चार विकेट पर 145 रन हो गया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

20वें ओवर में लॉकी फग्र्यूसन की गेंदों पर कप्तान जडेजा ने लगातार दो छक्के लगाकर कुल 17 रन बटोर लिए, जबकि चेन्नई ने 20 ओवरों में पांच विकेट गंवाकर 169 रन बनाए। कप्तान जडेजा 21 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, आखिरी गेंद पर दुबे (19) रन आउट हो गए। अब गुजरात को जीतने के लिए 170 रन बनाने होंगे।
 

Advertisement

Advertisement