आईपीएल 2022 के 23वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ों ने जमकर चौके-छक्कों की बारिश की। इस दौरान सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने मुंबई के गेंदबाज़ों को बिल्कुल नहीं बख्शा और 50 गेंदों में 70 रन बना दिए। उनकी इस आतिशी पारी की बदौलत ही पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर में 198 तक पहुंच पाई।
धवन ने इस दौरान मुंबई के गेंदबाज़ों के खिलाफ जमकर गरजे और उन्हें बिल्कुल भी सेट नहीं होने दिया। थंपी की गेंद पर आउट होने से पहले धवन ने 5 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की बदौलत 70 रन बनाए। धवन की बल्लेबाज़ी देखकर एक तरफ उनके डगआउट में तालियां बज रही थी तो दूसरी ओर मुंबई के डगआउट में सन्नाटा छाया हुआ था। धवन की बल्लेबाज़ी देखकर सोशल मीडिया पर भी फैंस कह रहे हैं कि गब्बर इज़ बैक।
धवन का फॉर्म में आना पंजाब के लिए अच्छी खबर है और अगर वो इस प्रदर्शन को आने वाले मुकाबलों मे ंभी दोहराने में सफल रहे तो कहीं न कहीं वो टी-20 वर्ल्ड कप की सेलेक्शन के लिए भी दावा ठोकेंगे। अगर इस मैच की बात करें तो धवन के अलावा कप्तान मयंक अग्रवाल ने भी शानदार पारी खेली और कप्तान के रूप में पहला अर्द्धशतक लगाया।