Advertisement

26 मार्च को शुरू होगा आईपीएल 2022, इन चार स्टेडियम में खेले जाएंगे मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरूआत 26 मार्च से होगी। गुरुवार (24 फरवरी) को हुई आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की बैठक में यह फैसला लिया गया है। ब्रॉडकास्टर स्टार ने टूर्नामेंट को जल्दी शुरू करने की मांग की थी, जिसे...

Advertisement
26 मार्च को शुरू होगा आईपीएल 2022, इन चार स्टेडियम में खेले जाएंगे मैच
26 मार्च को शुरू होगा आईपीएल 2022, इन चार स्टेडियम में खेले जाएंगे मैच (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 24, 2022 • 08:32 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरूआत 26 मार्च से होगी और फाइनल 29 मई को खेला जाएगा। गुरुवार (24 फरवरी) को हुई आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की बैठक में यह फैसला लिया गया है। ब्रॉडकास्टर स्टार ने टूर्नामेंट को जल्दी शुरू करने की मांग की थी, जिसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मान लिया है। हालांकि बोर्ड द्वारा अभी इसका आधिकारिक एलान नहीं किया गया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 24, 2022 • 08:32 PM

क्रिकबज के अनुसार टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों को महाराष्ट्र में कराने का फैसला किया गया है। इस सीजन 55 मैच मुंबई में और 15 मैच पुणे में खेले जाएंगे। आईपीएल 2022 के 20 मैच वानखेड़े स्टेडियम, 15 मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम, 20 मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम और 15 मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएसन स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

Trending

आईपीएल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने इस बात की पुष्टि की है कि इस सीजन दर्शकों को स्टेडियम में आकर मैच देखने की अनुमति मिलेगी। महाराष्ट्र सरकार के निर्देशों के बाद यह फैसला लिया जाएगा कि मैदान पर कितने प्रतिशत दर्शक आकर मैच देख सकेंगे। साथ ही पटेल ने बताया कि बोर्ड जल्द ही शेड्यूल का एलान करेगा। 

बता दें कि पहले खबरें आई थी कि कोरोना के चलते इस सीजन के आईपीएल का आयोजन श्रीलंका या साउथ अफ्रीका में हो सकता है। लेकिन बोर्ड ने इसे भारत में कराने का फैसला किया है। कोरोना के चलते आईपीएल 2020 यूएई में खेला गया था और 2021 में दूसरा चरण भी यूएई में आयोजित हुआ था। 

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के बीकेसी मैदान, दक्षिण मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम, नवी मुंबई के डीवाई पाटिल मैदान और कांदिवली या ठाणे में एमसीए ग्राउंड में टीमें अभ्यास करेंगी।

Advertisement

Advertisement