IPL 2022: वानखेड़े स्टेडियम में यहां शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को छह विकेट से हरा दिया। यह कोलकाता की दूसरी जीत है और इसके साथ ही वह पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने लिविंग्सटोन के ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं, पंजाब किंग्स के गेंदबाज राहुल चाहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके। पंजाब किंग्स ने केकेआर को जीत के लिए 138 रन का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम की सलामी जोड़ी अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने शानदार शुरुआत की। अर्शदीप के पहले ओवर में रहाणे ने आठ रन बनाए और आईपीएल में अपने चार हजार रन पूरे किए।
उसके बाद गेंदबाजी करने आए कगिसो रबाडा ने कोलकाता को पहला झटका दिया। उन्होंने अजिंक्य रहाणे को 12 रन पर आउट किया। रहाणे ने 11 गेंद में तीन चौके लगाए।
रहाणे के बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे। उनके आउट होने के बाद वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखे। चार ओवर में कोलकाता की टीम एक विकेट के नुकसान पर 33 रन बना चुकी थी।