IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी के हराकर पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर, इनके सिर सजी ऑरेंज औऱ पर्पल कैप
IPL 2022 Updated Points Table: Rajasthan Royals की आठ मैच में यह छठी जीत है, वहीं RCB को चौथी हार का सामना करना पड़ा है।
IPL 2022 Updated Points Table: रियान पराग (नाबाद 56) के धमाकेदार अर्धशतक और गेंदबाजों के प्रदर्शन के दम पर राजस्थान रॉयल्स (RR) ने मंगलवार (26 अप्रैल) को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 29 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। इसके जवाब में बैंगलोर की टीम 19.3 ओवरों में 115 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
इस रोमांचक जीत के साथ ही राजस्थान ने पॉइंट्स टेबल में उलटफेर कर दिया है। आठ मैच में छठी जीत के साथ राजस्थान के 12 पॉइंट्स हो गए हैं और टीम टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। गुजरात टाइटंस के भी 12 पॉइंट्स हैं, लेकिन राजस्थान का रनरेट उनसे काफी बेहतर है।
Trending
बैंगलोर की बात करें तो उसे नौंवे मैच में चौथी हार झेलनी पड़ी है और 10 पॉइंट्स के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर काबिज है।
Latest #IPL2022 Points Table After #RRvsRCB Matchhttps://t.co/3gtx3yJS5t pic.twitter.com/vPiqW0P8Un
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 26, 2022
ऑरेंज और पर्पल कैप है किसके पास?
राजस्थान के ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर भले ही इस मुकाबले में 8 रन बना पाए लेकिन ऑरेंज कैप उनके सिर ही सजी हुई है। बटलर आठ मैच में 499 रन बना चुके हैं, जिसमें उन्होंने तीन शतक औऱ दो अर्धशतक जड़े हैं। आठ मैच में 368 रनों के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
राजस्थान के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास ही पर्पल कैप है। हालांकि वह बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में एक भी विकेट नहीं चटका सके। चहल ने अब तक 8 मैच में 18 विकेट लिए हैं।