सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 68 रनों पर ऑलआउट होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की नौ विकेट की हार में विराट कोहली (Virat Kohli) का लगातार दूसरी बार बिना खाता होने आउट होना इस सवाल को फिर से उजागर कर दिया है कि क्या स्टार बल्लेबाज को खेल से ब्रेक की जरूरत है। लेकिन हेड कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने कहा कि कोहली यह स्वीकार करने के बावजूद वापसी करेंगे कि चीजें उनके हिसाब से नहीं चल रही हैं।
पिछले मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहली गेंद पर आउट होने के बाद हैदराबाद के खिलाफ भी मार्को जानसेन की गेंद पर कोहली दूसरी स्लिप में एडेन मार्करम को कैच थमा बैठे। ऐसा पहली बार हुआ है कि कोहली आईपीएल में बैक-टू-बैक बिना खाता खोले ही आउट हो गए हो।
बांगर ने कहा, "वह (कोहली) ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आरसीबी के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वह कुछ खराब दौर से गुजर रहे हैं, क्योंकि चीजें उनके मुताबिक नहीं जा रही हैं। उन्होंने सीजन की शुरुआत बहुत अच्छी की। उन्होंने पुणे के मैच में लगभग विजयी रन भी बनाए थे।"