MS Dhoni Video: आईपीएल 2022 का आगाज़ 26 मार्च को सीएसके और केकेआर के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की निगाहें एक बार फिर आईपीएल टाइटल पर रहेंगी, जिसे जीतकर वो मुंबई इंडियंस की बराबरी करना चाहेंगे।
सीएसके की टीम आईपीएल की तैयारियों में जुटी हुई है, जिसके लिए उन्होंने सूरत में प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें चेन्नई के 'थाला' यानि महेंद्र सिंह धोनी नेट्स में अपने ही गेंदबाज़ों की धुलाई करते हुए जोरदार शॉट लगाते नज़र आ रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी प्रैक्टिस सेशन के दौरान नेट्स में बल्लेबाज़ी करते हुए लेग साइड की तरफ तीन लंबे छक्के लगाते हैं, जिनमें से एक तो उन्होंने ऋषभ पंत के स्टाइल में अपने उल्टे हाथ से ही जड़ दिया है। बता दें कि धोनी को ग्राउंड पर एक्शन में देखने के लिए सीएसके के फैंस काफी बेताब नज़र आ रहे है, क्योंकि पिछले आईपीएल सीज़न के बाद से ही धोनी क्रिकेट से दूर रहे हैं।