चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया। वहीं सीएसके को अपना 5वां आईपीएल खिताब जीतने में मदद करने वाले अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने अब एक इमोशनल नोट लिखा है। रायडू ने पहले ही कह दिया था कि आईपीएल 2023 का फाइनल आईपीएल में उनका आखिरी मैच होगा और वह लीग से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने जो इमोशनल नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है उसमें उन्होंने बताया है कि वो भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर रहे है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "यह एक इमोशनल रात रही है जिसकी समापन आईपीएल की एक विशेष जीत में हुआ। उस हाई नोट पर, मैं भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अपने संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं। जब मैंने घर पर टेनिस बॉल से खेलने वाले बच्चे के रूप में क्रिकेट का बल्ला उठाया, तो मैंने उस अद्भुत जर्नी की कल्पना नहीं की थी जो तीन दशकों तक चलेगी। अंडर-15 से हाईएस्ट लेवल तक अपने देश को रिप्रेजेंट करना मैं अपना सबसे बड़ा सम्मान मानता हूं। मुझे अभी भी वह दिन याद है जब मैंने 2013 में पहली बार भारत की कैप प्राप्त की थी - यह एक ऐसी याद है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा।"
— ATR (@RayuduAmbati) May 30, 2023
दाएं हाथ का बल्लेबाज आईपीएल में मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा थे और उनके साथ आईपीएल 2013 का खिताब जीता था। इस चीज को लेकर उन्होंने अपने उस लंबे चौड़े नोट में कहा, "2013 में मुंबई इंडियंस की पहली आईपीएल जीत का हिस्सा बनने के साथ-साथ 2018, 2021 और निश्चित रूप से 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल का खिताब जीतना ऐसी यादें हैं जो हमेशा मेरे साथ रहेंगी। सीएसके और टीम इंडिया दोनों के साथ कप्तान एमएस धोनी के साथ खेलना भी एक बड़ा सौभाग्य रहा है। पिछले दो दशकों में हमारे पास मैदान के अंदर और बाहर कुछ बेहतरीन यादें हैं, जिन्हें मैं हमेशा संजो कर रखूंगा।" रायडू ने इसके अलावा अपने नोट में बीसीसीआई, आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों को भी धन्यवाद दिया।