IPL 2023: BCCI announces schedule; Gujarat Titans take on CSK in opener on March 31 (Image Source: IANS)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 2023 सीजन 31 मार्च से आयोजित किया जाएगा, जिसकी शुरूआत गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में धमाकेदार मैच के साथ होगी। 52 दिनों के टूर्नामेंट में कुल 70 लीग चरण के मैच खेले जाएंगे।
2022 में पिछले सीजन में मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में आईपीएल का आयोजन करने के बाद, भारत की चर्चित टी20 लीग का 16वां सीजन होम और अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा, जहां सभी टीमें लीग चरण में क्रमश: 7 होम गेम्स और 7 अवे गेम्स खेलेंगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता के 16वें सीजन के कार्यक्रम की घोषणा की, जो 12 स्थलों पर खेला जाएगा।