भारत के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार दो अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करेंगे। भुवनेश्वर नव नियुक्त नियमित कप्तान एडन मारक्रम की अनुपस्थिति में यह जिम्मेदारी संभालेंगे।
मारक्रम की अनुपस्थिति में 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की कमान भुवनेश्वर कुमार संभालेंगे।
मारक्रम इस समय नीडरलैंड्स के विरुद्ध दो वनडे मैचों की सीरीज के सिलसिले में दक्षिण अफ्ऱीका में हैं और वह 3 अप्रैल को भारत पहुंचेंगे। यह सीरीज इस साल के अंत में भारत में होने वाले विश्व कप में सीधा प्रवेश पाने के लिए दक्षिण अफ्ऱीका के ²ष्टिकोण से काफी अहम है। उन्हें बिना किसी ओवर रेट की पेनल्टी के नीदरलैंड्स के विरुद्ध दोनों वनडे मुकाबले जीतने होंगे साथ ही यह उम्मीद भी करनी होगी कि मई महीने में आयरलैंड, बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की घरेलू सीरीज में कम से कम एक मुकाबला हार जाए।