WATCH: आईपीएल फाइनल से पहले BCCI ने दिया धोनी को ट्रिब्यूट, इमोशनल कर देगा ये डेढ़ मिनट का वीडियो
आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला आज यानि 28 मई को खेला जाना है। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होने वाले इस मैच से पहले बीसीसीआई ने धोनी को लेकर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है।
फैंस को जिस दिन का इंतजार था आखिरकार वो आ ही गया है। आईपीएल 2023 का फाइनल आज यानि 28 मई को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। सीएसके की टीम 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है और अब फैंस धोनी से उम्मीद कर रहे हैं कि वो पांचवीं बार भी सीएसके को चैंपियन बनाएंगे। धोनी के लिए ये फाइनल मुकाबला एक और वजह से भी खास होने वाला है।
गुजरात के खिलाफ ये फाइनल मुकाबला धोनी के लिए 250वां आईपीएल मैच होने वाला है और यही कारण है कि बीसीसीआई ने महामुकाबले से पहले एमएस धोनी को एक इमोशनल ट्रिब्यूट दिया है। धोनी के इस खास मैच से पहले आईपीएल की ओर से एक वीडियो से शेयर किया गय है जिसे देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे। इस वीडियो में पिच क्यूरेटर से लेकर सिक्योरिटी गार्ड तक सभी धोनी के बारे में अपने दिल की बातें कर रहे हैं। डेढ़ मिनट से भी ज्यादा का ये वीडियो आप कभी मिस नहीं करना चाहेंगे। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Trending
वहीं, अगर इस सीजन में धोनी की बात करें तो वो बल्लेबाजी के लिए काफी नीचे या फिर ये कह सकते हैं कि 18वें ओवर में आ रहे हैं लेकिन उन्होंने जिस तरह की लय दिखाई है उसने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया है। इस सीज़न में धोनी ने 11 पारियों में बल्लेबाज़ी की है जिसमें उन्होंने 34.67 की औसत और 185.71 के स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए हैं। उनके इन 104 रनों में 10 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले हैं।
Wholesome and full of Feels
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2023
Not just a Leader - an Emotion
Everyone is an fan #TATAIPL | #Final | #CSKvGT | @ChennaiIPL | @msdhoni pic.twitter.com/bUtdnEQX1s
Also Read: किस्से क्रिकेट के
कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये माही का आखिरी सीजन हो सकता है लेकिन खुद धोनी का मानना है कि उन्होंने अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं किया है ऐसे में वो इस बारे में फैसला आने वाले 8-9 महीनों में करेंगे। फिलहाल कोई भी नहीं चाहता कि धोनी आईपीएल से रिटायर हों ऐसे में अगर माही आपको अगले आईपीएल सीजन में भी खेलते हुए दिखें तो किसी को भी कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए।