IPL 2023: Gujarat Titans' stand-in captain Rashid Khan win toss, elect to bat first against KKR (Image Source: IANS)
अहमदाबाद, 9 अप्रैल हार्दिक पांड्या की जगह गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभाल रहे राशिद खान ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ रविवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
राशिद ने टॉस जीतने के बाद कहा, यह पिच काफी फ्रेश दिख रही है। यहां बल्लेबाजी करना अच्छा होगा। हार्दिक आज हमारी टीम में नहीं है। वह अस्वस्थ हैं। हम उनको लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। उनकी जगह पर आज टीम में विजय शंकर खेलेंगे।
कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने कहा कि हम भी यहां पर पहले बल्लेबाजी करते। विकेट अच्छा है। हम एक बढ़िया स्कोर खड़ा करना चाहते थे। साथ ही विकेट 2 घंटों में और ज्यादा सूख जाती तो हमारे स्पिनरों को अच्छा मौका मिलता।