IPL 2023: It was great to bat with David Warner, says Delhi Capitals' Rilee Rossouw (Image Source: IANS)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने अभियान की शुरूआत निराशाजनक तरीके से की और लखनऊ सुपर जायंट्स से 50 रन से हार गई।
लखनऊ की टीम ने अपने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 193 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर दिल्ली कैपिटल्स को 143/9 पर रोक दिया।
हालांकि, उस मैच में पूर्व आईपीएल फाइनलिस्ट के लिए कुछ अच्छी चीजें थीं। सलामी बल्लेबाज और कप्तान डेविड वार्नर का अर्धशतक और मध्यक्रम के बल्लेबाज रिली रोसौव के साथ उनकी 38 रन की साझेदारी। ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में कमजोर मध्य-क्रम में यह एकमात्र उल्लेखनीय साझेदारी थी, जो कार क्रैश में लगी चोटों से उबर रहे हैं।