Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2023: नितीश और रिंकू के अर्धशतकों की मदद से कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से दी मात

आईपीएल 2023 के 61वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने नितीश राणा और रिंकू सिंह के अर्धशतकों की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया।

Advertisement
IPL 2023: नितीश और रिंकू के अर्धशतकों की मदद से कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से दी मात
IPL 2023: नितीश और रिंकू के अर्धशतकों की मदद से कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से दी मात (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
May 14, 2023 • 11:12 PM

आईपीएल 2023 के 61वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने नितीश राणा (Nitish Rana) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) के अर्धशतकों की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ वो अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकते है इसके लिए उन्हें दूसरी टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना होगा। इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। चेन्नई ने इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शिवम दुबे की जगह मथीशा पथिराना को खिलाया। वहीं कोलकाता ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में सुयश शर्मा की जगह वेंकटेश अय्यर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
May 14, 2023 • 11:12 PM

चेन्नई पहले बल्लेबाजी करते हुए में 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन शिवम दुबे के बल्ले से निकले। उन्होंने 34 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 48 रन की पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 28 गेंद में 3 चौको की मदद से 30 रन का योगदान दिया। 

Trending

वहीं रवींद्र जडेजा ने 24 गेंद में एक छक्के की मदद से 20 रन बनाये। दुबे ने जडेजा के साथ 68 (53) रन कोई महत्वपूर्ण साझेदारी की जिस वजह से चेन्नई इस स्कोर तक पहुंच पाया। कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने लिए। वहीं एक-एक विकेट वैभव अरोड़ा और शार्दुल ठाकुर को मिला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने यह मैच 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर और 147 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान नितीश राणा ने बनाये। उन्होंने 44 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 57* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा रिंकू सिंह ने 43 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 99 (76) रन की मैच जिताऊ साझेदारी की। चेन्नई की तरफ से तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी। 

टीमें 

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा। 

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती। 

इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर विकल्प

चेन्नई सुपर किंग्स के विकल्प: मथीशा पथिराना, निशांत सिंधु, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह

Also Read: IPL T20 Points Table

कोलकाता नाइट राइडर्स के विकल्प: वेंकटेश अय्यर, अनुकुल रॉय, एन जगदीसन, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन

Advertisement

Advertisement