आईपीएल 2023 के 68वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन के (Nicholas Pooran) अर्धशतक की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स को 1 रन से हरा दिया। रिंकू सिंह (Rinku Singh) अंत तक टिके रहे, अर्धशतक भी बनाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस जीत के साथ लखनऊ ने लगतार दूसरी बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया।
वहीं गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। गुजरात और चेन्नई पॉइंट्स टेबल में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर है। वहीं लखनऊ तीसरे स्थान पर है। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता ने इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में हर्षित राणा की जगह सुयश शर्मा को खिलाया। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में करण शर्मा की जगह यश ठाकुर को खिलाया।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाये। उन्होंने 30 गेंद में 4 चौको और 5 छक्कों की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 27 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 28 रन का योगदान दिया।