इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम में कुछ और बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पंजाब किंग्स ने हाल ही में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को नया कप्तान और ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) को नया हेड कोच नियुक्त किया है। 16 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले टीम कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।
पंजाब किंग्स पिछले 8 सीजन से प्लेऑफ में नहीं पहुंची है और पिछले तीन साल अनिल कुंबले के हेड कोच रहते हुए टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। फ्रेंचाइजी के मालिक और मैनेजमेंट आईपीएल 2023 के लिए कुछ दुनिया के टॉर ऑलराउंडर्स को अपने साथ जोड़ना चाहती है, ऐसे में उनसे पर्स में ज्यादा राशि चाहिए होगी।
क्रिकबज की खबर के अनुसार बेन स्टोक्स, सैम कुरेन और कैमरून ग्रीन इस सीजन के ऑक्शन में शामिल होने वाले हैं और पंजाब किंग्स इन तीनों में से दो ऑलराउंडर को अपने साथ जोड़ना चाहेगी। ऐसे में फ्रेंचाइजी को बड़े पर्स की जरूरत होगी।