Advertisement

RCB में शामिल हुआ न्यूजीलैंड का 32 साल का खिलाड़ी, 2009 अंडर-19 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के खिलाफ खेला है

न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने चोटिल विल जैक्स ( Will Jacks) की जगह टीम में शामिल किया

Advertisement
IPL 2023: Michael Bracewell joins RCB as replacement for Will Jacks
IPL 2023: Michael Bracewell joins RCB as replacement for Will Jacks (Image Source: Twitter)
IANS News
By IANS News
Mar 18, 2023 • 03:02 PM

न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने चोटिल विल जैक्स ( Will Jacks) की जगह टीम में शामिल किया है। जैक्स को यह चोट इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे पर लगी थी और वह आईपीएल से बाहर हो गए थे।

IANS News
By IANS News
March 18, 2023 • 03:02 PM

जैक्स को बेंगलुरु ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, हालांकि 32 साल के ब्रेसवेल को उनका बेस प्राइज एक करोड़ रुपये ही मिलेगा। बता दें कि 2009 अंडर-19 वर्ल्ड कप में ब्रैसवेल विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम के खिलाफ खेल चुके हैं। 

Trending

वहीं श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में ब्रेसवेल की जगह रचिन रवींद्र को बुलाया गया है।

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टेड ने कहा कि इस साल भारत में वनडे विश्व कप को देखते हुए ब्रेसवेल का आइपीएल में खेलना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, आईपीएल में खेलने से ब्रेसवेल भारतीय परिस्थितियों के आदी होंगे और इससे हमें विश्व कप में फायदा हो सकता है।

ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के लिए सात टेस्ट, 19 वनडे और 16 टी20आई खेले हैं। 117 टी20 मैचों में उनके नाम 133 के स्ट्राइक रेट से 2284 रन है, वहीं 6.52 की इकॉनमी से उनके नाम 40 विकेट भी हैं।

बेंगलुरु का पहला मैच दो अप्रैल को मुंबई इंडियंस से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में है। यह 2019 के बाद उनका पहला घरेलू मुकाबला होगा।

ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के लिए सात टेस्ट, 19 वनडे और 16 टी20आई खेले हैं। 117 टी20 मैचों में उनके नाम 133 के स्ट्राइक रेट से 2284 रन है, वहीं 6.52 की इकॉनमी से उनके नाम 40 विकेट भी हैं।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

Advertisement

Advertisement