IPL 2023: Michael Bracewell joins RCB as replacement for Will Jacks (Image Source: Twitter)
न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने चोटिल विल जैक्स ( Will Jacks) की जगह टीम में शामिल किया है। जैक्स को यह चोट इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे पर लगी थी और वह आईपीएल से बाहर हो गए थे।
जैक्स को बेंगलुरु ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, हालांकि 32 साल के ब्रेसवेल को उनका बेस प्राइज एक करोड़ रुपये ही मिलेगा। बता दें कि 2009 अंडर-19 वर्ल्ड कप में ब्रैसवेल विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम के खिलाफ खेल चुके हैं।
वहीं श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में ब्रेसवेल की जगह रचिन रवींद्र को बुलाया गया है।