IPL 2023, Player Auction (Image Source: IANS)
नई दिल्ली, 13 दिसम्बर कोच्चि में 23 दिसंबर को होने वाली 2023 आईपीएल नीलामी के दौरान कुल 405 क्रिकेटरों पर बोली लगेगी। इस बारे में मंगलवार को घोषणा की गई।
पहले 991 खिलाड़ियों की प्रारंभिक सूची में से 10 टीमों द्वारा कुल 369 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। इसके बाद, टीमों द्वारा छत्तीस अतिरिक्त खिलाड़ियों का अनुरोध किया गया, जिन्हें अंतिम सूची में जोड़ा गया है, जिससे कुल 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। लीग से जारी एक मीडिया विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है।
405 खिलाड़ियों में से 273 भारतीय हैं और 132 विदेशी खिलाड़ी हैं जिनमें चार सहयोगी देशों के खिलाड़ी हैं। कुल कैप्ड खिलाड़ी 119 हैं, अनकैप्ड खिलाड़ी 282 हैं और 4 सहयोगी देशों से हैं।