IPL 2023: RCB name Wayne Parnell, Vyshak Vijay Kumar as replacements for Reece Topley, Rajat Patidar (Image Source: IANS)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने वायने पार्नेल और विशक विजय कुमार को रीस टोप्ले और रजत पाटीदार की जगह आईपीएल 2023 के शेष सत्र के लिए चुना है।
टोप्ले को आरसीबी के सत्र के पहले मैच में मुम्बई इंडियंस के खिलाफ क्षेत्ररक्षण करते हुए कंधे में चोट लग गयी थी।
रजत पाटीदार एड़ी की चोट के कारण सत्र के आरसीबी के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। वह अभी तक इससे उबर नहीं पाए हैं और टूर्नामेंट के शेष सत्र से बाहर हो गए हैं।