आईपीएल 2023 के 44वें मैच में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार शुरुआत की। उन्होंने पहली ही गेंद पर दिल्ली के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। शमी इस सीजन में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। उनके इस प्रदर्शन से गुजरात की टीम और उनके फैंस बहुत खुश है।
मोहम्मद शमी ने पहले ओवर की पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर आउटस्विंग डाली। सॉल्ट ने इस गेंद पर ड्राइव लगाया लेकिन कवर पर खड़े डेविड मिलर को आसान सा कैच थमा दिया। सॉल्ट को आउट करते हुए दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज शमी ने दिल्ली को बड़ा झटका दे दिया है। सॉल्ट ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी और गुजरात के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हो गए।
- It's all happening in #GTvDC
— JioCinema (@JioCinema) May 2, 2023
A double-quick blow for @DelhiCapitals in the first two overs #GTvDC #TATAIPL #IPLonJioCinema pic.twitter.com/IFmx34UvLQ
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतने के बाद कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। अच्छा विकेट, थोड़ा ड्राई लग रहा है। बोर्ड पर रन बनाना चाहते हैं। हमें पॉजिटिव रूप से बाहर आना होगा, हमें कुछ यंग टैलेंट मिला हैं और उम्मीद है कि आज रात वे सभी इसे प्रदर्शित करेंगे। दुर्भाग्य से मिच मार्श बीमार हैं, इसलिए उनकी जगह राइली रूसो आये हैं। खलील चोट से उबर चुके है और उनकी भी वापसी हुई है।"