आईपीएल 2023 के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार कैच पकड़ा। हेटमायर ने जेसन रॉय (Jason Roy) का भागते हुए शानदार कैच पकड़ा और 10 रन के निजी स्कोर पर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। आपको बता दे कि इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था।
पारी का तीसरा ओवर करने आये ट्रेंट बोल्ट ने दूसरी गेंद मिडिल और लेग पर स्लो गुड लेंथ डिलीवरी डाली। जेसन रॉय ने लेग साइड पर फ्लिक किया और शिमरोन हेटमायर ने बाउंड्री रोप के पास दौड़ते हुए उनका एक शानदार कैच पकड़ा। रॉय ने इस मैच में 8 गेंद में 2 चौको की मदद से 10 रन का योगदान दिया।
Hettie plucks a blinder at the boundary! #TATAIPL #IPL2023 #IPLonJioCinema | @rajasthanroyals @SHetmyer pic.twitter.com/fNI2gMEUbg
— JioCinema (@JioCinema) May 11, 2023
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, "हम यहां पहले गेंदबाजी करेंगे। लंबा टूर्नामेंट है, ताकत और कमजोरियों के हिसाब से बदलने की जरूरत है। हमने कुछ बदलाव किये है- बोल्ट कुलदीप यादव की जगह और केएम आसिफ मुरुगन अश्विन की जगह आये है। रूट 4 नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। यह एक लंबा टूर्नामेंट है, हमने गेंदबाजों के लिए कुछ मुश्किल मैच खेले हैं, टीम का मनोबल ऊंचा है, करीबी हार को भूलना आसान नहीं है, लेकिन हमें आगे बढ़ने की जरूरत है।"