आईपीएल 2023 के 18वें मैच में मोहित शर्मा (Mohit Sharma) की शानदार गेंदबाजी और शुभमन गिल (Shubman Gill) के अर्धशतक की मदद से गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। इस मैच में पंजाब किंग्स ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में भानुका राजपक्षे की जगह स्पिनर राहुल चाहर को खिलाया।
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 153 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 36(24) रन मैथ्यू शॉर्ट ने लगाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा जितेश शर्मा ने 25(23) और शाहरुख खान ने 22(9) रन का योगदान दिया।
भानुका राजपक्षे ने धीमी गति से 20(26) रन बनाये। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मोहित शर्मा ने लिए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 18 रन देते हुए 2 विकेट लिए। आपको बता दे मोहित शर्मा ने इससे पहले अपना आखिरी आईपीएल मैच 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था। ये गुजरात के लिए उनका डेब्यू था। मोहित के अलावा एक-एक विकेट मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, अल्जारी जोसेफ और राशिद खान ने अपने नाम किया।