IPL 2024: अभिषेक ने SRH के लिए खेलते हुए बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
अभिषेक शर्मा आईपीएल इतिहास में SRH के लिए 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं।
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 23वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज पंजाब किंग्स के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए। हालांकि उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अभिषेक आईपीएल इतिहास में SRH के लिए 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं।
अभिषेक पंजाब के खिलाफ 11 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इस दौरान उन्होंने हैदराबाद के लिए 1000 रन पूरे कर लिए है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल में हैदराबाद के लिए अभी तक 49 मैच खेले है और 143.44 के स्ट्राइक रेट से 1007 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक देखने को मिले है। अभिषेक से पहले 5 बल्लेबाज हैदराबाद के लिए 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। वहीं आईपीएल में उन्होंने अभी तक खेले 52 मैचों में 1070 रन दर्ज है।
Trending
Abhishek Sharma becomes first Indian Uncapped player to have completed 1000 runs for SRH in IPL history.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 9, 2024
- The future star of Indian cricket & SRH pic.twitter.com/x8zoupKYil
आईपीएल में SRH के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
डेविड वॉर्नर- 95 मैच में 4014 रन
शिखर धवन- 91 मैचों में 2768 रन
केन विलियमसन- 76 मैचों में 2101 रन
मनीष पांडे- 51 मैचों में 1345 रन
जॉनी बेयरस्टो- 28 मैचों में 1038 रन
अभिषेक शर्मा- 49 मैचों में 1007 रन
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 23वें मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में खेला जा रहा है जोकि पंजाब का नया घेरलू मैदान है।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, सिकंदर रज़ा, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, नितीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट।
पंजाब के इम्पैक्ट खिलाड़ी: प्रभसिमरन सिंह, नाथन एलिस, तनय त्यागराजन, राहुल चाहर, ऋषि धवन।
Also Read: Live Score
हैदराबाद के इम्पैक्ट खिलाड़ी: उमरान मलिक, मयंक मारकंडे, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी।