आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 57वें मैच में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की शानदार गेंदबाजी की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 165 के स्कोर पर रोक दिया। इस मैच में हैदराबाद ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में टी नटराजन की जगह अभिषेक शर्मा को खिलाया।
लखनऊ पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 27 रन ही बना पायी। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक बाउंड्री लगाई जो छक्के के रूप में दूसरे ओवर में आयी। इससे पहले आखिरी बार जब कोई टीम आईपीएल में पावरप्ले में चौका लगाने में विफल रही थी, तो वह 2022 में पुणे में एमआई के खिलाफ आरसीबी थी (हालांकि उन्होंने दो छक्के लगाए थे)।राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेले जा रहे इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा रन आयुष बदोनी ने बनाये। उन्होंने 30 गेंद में 9 चौको की मदद से नाबाद 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 28 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। निकोलस पूरन 26 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन बनाकर नाबाद लौटे। बदोनी और पूरन ने 5वें विकेट के लिए 99* (52) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।