IPL 2024: मिलर ने दिखाई गजब की फुर्ती, शानदार थ्रो करते हुए रचिन रवींद्र को किया रन आउट, देखें Video
IPL 2024 के 59वें मैच में GT के डेविड मिलर ने शानदार फील्डिंग का नजारा पेश करते हुए CSK के रचिन रविंद्र को रन आउट कर दिया।
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 59वें मैच में गुजरात टाइटंस के डेविड मिलर (David Miller) ने शानदार फील्डिंग का नजारा पेश करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) को रन आउट कर दिया। रविंद्र अपनी वापसी को यादगार नहीं बना सके। रवींद्र ने सीएसके के लिए आखिरी बार 19 अप्रैल को खेला था जब वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए थे। वहीं इस मैच में एक रन के स्कोर पर रन आउट हो गए।
उमेश यादव द्वारा फेंके गए पहले ओवर की आखिरी गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने गेंद को डिफेंड और तेजी से सिंगल लेने की कोशिश की। नॉन स्ट्राइक पर खड़े रवींद्र तेजी से रन लेने के लिए दौड़े। हालाँकि, इससे पहले कि वह सुरक्षित रूप से क्रीज के अंदर आ पाते, उतनी देर में डेविड मिलर बैकवर्ड पॉइंट से दौड़ते हुए आये, गेंद उठाई और डाइव करते हुए अंडरआर्म थ्रो से विकेट पर मार दी। रवींद्र क्रीज से थोड़ा पीछे रह गए और रन आउट के रूप में अपना विकेट खो बैठे।
Trending
Charged on the field now #GT are unstoppable at the moment as they pick both the #CSK openers
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2024
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema #TATAIPL | #GTvCSK pic.twitter.com/xYi18NNciv
इस मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौको और 6 छक्कों की मदद से 104 रन की शतकीय पारी खेली। साई सुदर्शन ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौको और 7 छक्कों की मदद से 103 रन की शतकीय पारी खेली। इन दोनों की शतकीय पारियों के दम पर गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 231 रन बनाये। चेन्नई की तरफ से तुषार देशपांडे ने 2 विकेट अपनी झोली में डालें।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी।
चेन्नई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, अरवेल्ली अवनीश, समीर रिज़वी, मुकेश चौधरी।
Also Read: Live Score
गुजरात के इम्पैक्ट खिलाड़ी: अभिनव मनोहर, संदीप वारियर, बीआर शरत, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव।