आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 11वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने डेब्यूटेंट मयंक यादव (Mayank Yadav) की शानदार गेंदबाजी की मदद से पंजाब किंग्स को 21 रन से हरा दिया। पंजाब की ये इस टूर्नामेंट में दूसरी हार है। वो अभी तक एक मैच ही जीते है। लखनऊ ने अभी तक 2 मैच खेले है जिसमें से उन्होंने एक में जीत और एक में हार झेलनी पड़ी है। एक समय पंजाब का स्कोर 11.3 ओवरों में 102 था और उनका कोई विकेट नहीं गिरा था। अंत में वो 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 178 रन ही बना पाए।
11वें मैच में लखनऊ टीम की कमान इस मैच में निकोलस पूरन ने संभाली थी। लखनऊ ने इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में केएल राहुल की जगह नवीन-उल-हक को खिलाया। पंजाब ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में अर्शदीप सिंह की जगह प्रभसिमरन सिंह को खिलाया। पंजाब के लियाम लिविंगस्टोन फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे और इस वजह से वो बल्लेबाजी अच्छे से नहीं कर पा रहे थे और वो तेजी से रनिंग नहीं कर पा रहे थे।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 199 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 54(38) रन क्विंटन डी कॉक के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाया। क्रुणाल पांड्या ने 43(22) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। कप्तान निकोलस पूरन ने 21 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 42 रन की पारी खेली। डी कॉक और पूरन ने चौथे विकेट के लिए 47 (27) रन की साझेदारी निभाई। सैम करन ने पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये। अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए। राहुल चाहर और कागिसो रबाडा एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।