आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने अभिषेक पोरेल (Abishek Porel) और जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) के अर्धशतकों और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की शानदार गेंदबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 20 रन हरा दिया। दिल्ली ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में अभिषेक की जगह रसिख डार सलाम को और राजस्थान ने युजवेंद्र चहल की जगह जोस बटलर को खिलाया।
दिल्ली की तरफ से 18वां ओवर करने आये कुलदीप ने मात्र 4 रन दिए और 2 विकेट लिए। इस मैच में संजू के कैच आउट पर विवाद मच गया था। संजू का कैच शाई होप ने पकड़ा था। संजू और राजस्थान का डगआउट बिल्कुल भी खुश नहीं था। 19वें ओवर की आखिरी गेंद रसिख ने वाइड डाली थी लेकिन थर्ड अंपायर ने वाइड नहीं दी। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 221 रन टांगे। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 65(36) रन अभिषेक के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 50(20) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अभिषेक और मैकगर्क ने पहले विकेट के लिए 60 (26) रन की साझेदारी की।