आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं क्योंकि उन्हें आगामी सीजन की शुरुआत से पहले बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी से मैच के लिए क्लीन चिट देते हुए फिटनेस सर्टिफिकेट दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2022 में अपनी कार दुर्घटना के बाद से एक्शन से बाहर रहे पंत को पिछले हफ्ते सर्टिफिकेट मिला।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंत की वापसी पर आधिकारिक बयान के लिए डीसी से संपर्क किया और पूछा कि क्या वह कप्तान के रूप में बने रहेंगे या विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया लेकिन सूत्रों ने कहा है कि डीसी पंत के इंटरनेशनल करियर को ध्यान में रखते हुए उन पर दबाव नहीं डालना चाहते। उम्मीद है कि पंत विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में टीम में नहीं होंगे।
RISHABH PANT GETS A GREEN SIGNAL FOR IPL 2024.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 10, 2024
A much awaited comeback of Pant - Delhi Capitals gets their captain fully fit. IPL will be lit with the arrival of Rishabh!! pic.twitter.com/STLHtf9gWP
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को मोहाली में पंजाब किंग्स के खिलाफ करेगी। इसके बाद वो 28 मार्च को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स से दो-दो हाथ करेगी। इसके बाद उनका मुकाबला 31 मार्च को सीएसके और 3 अप्रैल को केकेआर से होगा। यह दोनों मैच विजाग में खेले जाएंगे। आईपीएल 2023 में दिल्ली की टीम 14 मैच में से 5 मैच ही जीत पायी थी और उन्हें 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। वो पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर रहे थे। वहीं अब आगामी सीजन में वो कैसा प्रदर्शन करते है ये देखना दिलचस्प रहेगा। पिछले सीजन में पंत की गैरहाजिरी में दिल्ली की कप्तानी डेविड वॉर्नर ने की थी।