आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 46वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रैविस हेड (Travis Head) और अनमोलप्रीत सिंह (Anmolpreet Singh) को लगातार दो गेंदों में आउट कर दिया। हैदराबाद ने इस मैच में अनमोलप्रीत सिंह को टी नटराजन की जगह इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में खिलाया। एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे इस मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
पारी का दूसरा ओवर करने आये तुषार ने 5वीं गेंद फुल और आउटसाइड ऑफ डाली। हेड ने इस गेंद पर बड़ा डीप पॉइंट पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वहां खड़े डेरिल मिचेल ने एक आसान सा कैच लपक लिया। हेड इस मैच में 7 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाकर आउट हो गए। तुषार ने अगली गेंद फुल अनमोलप्रीत की डाली। गेंद टप्पा पड़ने के बाद स्विंग होते हुए बाहर की और निकली और अनमोलप्रीत इस गेंद को समझ नहीं पाए।
वहीं गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए एक्स्ट्रा कवर पर खड़े मोईन अली ने एक आसान सा कैच लपक लिया। अनमोलप्रीत गोल्डन डक पर आउट हो गए। देशपांडे ने इसके बाद अपने अगले ओवर की 5वीं गेंद पर अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया। अभिषेक ने 9 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाये।
Deshpande Double Strike#CSKvSRH #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPLinTamil pic.twitter.com/eUoDxujBQ7
— JioCinema (@JioCinema) April 28, 2024