ये है IPL 2024 की FLOP XI, टीम के कैप्टन हैं Hardik Pandya (IPL 2024 Flop XI)
IPL 2024 का टूर्नामेंट खत्म हो चुका है तो ऐसे में आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको सीजन की फ्लॉप XI के बारे में बताने वाले हैं। इस टीम में वो ग्यारह खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने पूरे सीजन ही अपनी टीम और क्रिकेट फैंस को निराश किया।
हार्दिक पांड्या होंगे कैप्टन
Cricketnmore ने आईपीएल 2024 की फ्लॉप XI के कैप्टन के तौर पर हार्दिक पांड्या को चुना है। ऐसा इसलिए क्योंकि मुंबई इंडियंस में एक से बढ़कर एक नामी खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन इसके बावजूद बतौर कैप्टन हार्दिक मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ तक नहीं ले जा सके। आलम ये रहा कि मुंबई इंडियंस के लिए ये सबसे खराब सीजन रहा और उन्होंने लीग स्टेज में 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते और पॉइंट्स टेबल पर भी सबसे नीचे रहे।