Advertisement

IPL 2024: KKR ने जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के रूप में इस धाकड़ बल्लेबाज को किया अपनी टीम में शामिल

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के रूप में फिल साल्ट को अपने साथ जोड़ा है।

Advertisement
IPL 2024: KKR ने जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के रूप में इस धाकड़ बल्लेबाज को किया अपनी टीम में शामिल
IPL 2024: KKR ने जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के रूप में इस धाकड़ बल्लेबाज को किया अपनी टीम में शामिल (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Mar 10, 2024 • 06:45 PM

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है। वो कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। अब फ्रेंचाइजी ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में फिल साल्ट (Phil Salt) को अपने साथ जोड़ा है। कोलकाता आगामी सीजन में अपना पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
March 10, 2024 • 06:45 PM

दाएं हाथ के बल्लेबाज साल्ट पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। ये उनका पहला सीजन था। साल्ट को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे। आईपीएल की वेबसाइट के बयान के मुताबिक, इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज साल्ट को केकेआर ने उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा है। साल्ट के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 9 मैच खेले और 163.91 के शानदार स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम 2 अर्धशतक दर्ज है। यह पहला रिप्लेसमेंट नहीं है जिसे केकेआर ने नए सीजन से पहले शामिल किया है। उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन के रिप्लेसमेंट के रूप में दुष्मंथा चमीरा को अपने साथ जोड़ा था। 

Trending

आईपीएल की वेबसाइट के बयान में कहा गया कि, "निजी कारणों से आगामी टाटा आईपीएल 2024 से बाहर होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के रूप में फिल साल्ट को नामित किया है। पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स को रिप्रेजेंट करने के बाद ऑक्शन में अनसोल्ड रहे साल्ट का यह आईपीएल में दूसरा सीजन होगा। 1.5 करोड़ रुपये के रिजर्व प्राइस पर खरीदे गए, इंग्लैंड के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो टी20 इंटरनेशनल शतक बनाए। त्रिनिदाद में चौथे टी20I में उनका 48 गेंदों में शतक इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक है।"

Also Read: Live Score

आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वाड: नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क , अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन। 

Advertisement

Advertisement