इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है। वो कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। अब फ्रेंचाइजी ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में फिल साल्ट (Phil Salt) को अपने साथ जोड़ा है। कोलकाता आगामी सीजन में अपना पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।
दाएं हाथ के बल्लेबाज साल्ट पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। ये उनका पहला सीजन था। साल्ट को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे। आईपीएल की वेबसाइट के बयान के मुताबिक, इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज साल्ट को केकेआर ने उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा है। साल्ट के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 9 मैच खेले और 163.91 के शानदार स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम 2 अर्धशतक दर्ज है। यह पहला रिप्लेसमेंट नहीं है जिसे केकेआर ने नए सीजन से पहले शामिल किया है। उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन के रिप्लेसमेंट के रूप में दुष्मंथा चमीरा को अपने साथ जोड़ा था।
PHIL SALT HAS REPLACED JASON ROY IN KKR SQUAD FOR IPL 2024. pic.twitter.com/0S8xrIqx5s
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 10, 2024
आईपीएल की वेबसाइट के बयान में कहा गया कि, "निजी कारणों से आगामी टाटा आईपीएल 2024 से बाहर होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के रूप में फिल साल्ट को नामित किया है। पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स को रिप्रेजेंट करने के बाद ऑक्शन में अनसोल्ड रहे साल्ट का यह आईपीएल में दूसरा सीजन होगा। 1.5 करोड़ रुपये के रिजर्व प्राइस पर खरीदे गए, इंग्लैंड के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो टी20 इंटरनेशनल शतक बनाए। त्रिनिदाद में चौथे टी20I में उनका 48 गेंदों में शतक इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक है।"