आईपीएल 2024 के 60वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ कोलकाता प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गयी। जब ये टीमें इस सीजन में पहली बार भिड़ी थी तब कोलकाता ने मुंबई को 24 रन से हराया था। कोलकाता की तरफ से आखिरी ओवर करने आये हर्षित ने मात्र 3 रन दिए और 2 विकेट लिए। आखिरी ओवर में मुंबई को जीतने के लिए 22 रन चाहिए थे।
मुंबई ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में नुवान तुषारा की जगह रोहित शर्मा और कोलकाता ने नितीश राणा की जगह वैभव अरोड़ा को शामिल किया। ईडन गार्डन में खेले गए इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। यह मैच बारिश के कारण 16-16 ओवर का खेला गया था।
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 42(21) रन वेंकटेश अय्यर ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। नितीश ने 33(23) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्के लगाया। नितीश और राणा ने चौथे विकेट के लिए 37(24) रन की साझेदारी निभाई।