IPL 2024: पथिराना ने काटा बवाल, एक ही ओवर में ईशान और सूर्यकुमार को बना डाला अपना शिकार, देखें Video
आईपीएल 2024 के 29वें मैच में मथीशा पथिराना ने एक ही ओवर में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को आउट करते हुए मुंबई इंडियंस को तगड़े झटके दे दिए।
आईपीएल 2024 के 29वें मैच में चोट से वापसी कर रहे मथीशा पथिराना ने एक ही ओवर में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को आउट करते हुए मुंबई इंडियंस को तगड़े झटके दे दिए। सूर्यकुमार का थर्ड मैन पर मुस्तफिजुर रहमान का शानदार कैच लपका। इस मैच में चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन का स्कोर बनाया।
पारी का सातवां ओवर करने आये पथिराना ने पहली गेंद लेंथ पर ईशान किशन को पैड की ओर डाली। ईशान ने इस गेंद पर फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन मिड विकेट पर खड़े शार्दुल ठाकुर ने कैच लपक लिया। ईशान 15 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पथिराना ने तीसरी गेंद शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद आउटसाइड ऑफ डाली।
Trending
Ishan Kishan
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024
Suryakumar Yadav
Relive Matheesha Pathirana's double-delight over which also included a magnificent catch by Mustafizur Rahman at the ropes
Watch the match LIVE on @starsportsindia and @JioCinema #TATAIPL | #MIvCSK | @ChennaiIPL pic.twitter.com/XbSsEiXLgZ
सूर्या ने इस गेंद पर थर्ड मैन पर अपर कट खेला। हालांकि वहां बाउंड्री पर खड़े मुस्तफिजुर ने शानदार फील्डिंग करते हुए कैच लपक लिया लेकिन वो अपना बैलेंस नहीं बना पा रहे थे। इसलिए उन्होंने गेंद को हवा में उछाला और वापस एक अच्छा कैच पकड़ा। पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले सूर्या इस मैच में 0(2) के स्कोर पर आउट हो गए। वो इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में खेलने आये थे।
WHAT A CATCH BY MUSTAFIZUR RAHMAN…!!!!! pic.twitter.com/QZzZp95mRm
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 14, 2024
Also Read: Live Score
चेन्नई की तरफ से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 69(40 और शिवम दुबे ने 66(38)* रन की अर्धशतकीय पारिया खेली। इन दोनों ने 90 (45) रन की साझेदारी की। एमएस धोनी 4 गेंद में 3 छक्के की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद रहे। हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किये।