आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 50वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) और ट्रैविस हेड (Travis Head) के अर्धशतकों के दम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 201 रन का स्कोर खड़ा किया। क्लासेन ने भी अंत में शानदार पारी खेली। एक समय हैदराबाद का स्कोर पावरप्ले के 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 37 रन था। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेले जा रहे इस मैच में SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा रन नितीश के बल्ले से निकले। उन्होंने 42 गेंद में 3 चौको और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 30 गेंद में इस सीजन का दूसरा अर्धशतक जड़ दिया। ट्रैविस हेड ने 44 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 37 गेंद में अर्धशतक जड़ा। पारी की पहली ही गेंद पर रियान पराग ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर हैड का कैच छोड़ दिया था।
रेड्डी और हेड ने तीसरे विकेट के लिए 96 (57) रन की अच्छी साझेदारी निभाई। हेनरिक क्लासेन 19 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 42 रन बनाकर नाबाद रहे। रेड्डी और क्लासेन ने चौथे विकेट के लिए तेजी से 70* (32) रन की साझेदारी निभाई जिसकी वजह से स्कोर 200 के पार चला गया। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट आवेश खान ने अपने नाम किये। एक विकेट संदीप शर्मा को मिला।