IPL 2024: मुंबई इंडियंस को जीत से हुआ फायदा, ये टीम पॉइंट्स टेबल में फिलसकर नंबर 10 पर पहुंची, डालें (Image Source: BCCI)
IPL 2024 Points Table: मुंबई इंडियंस (MI) ने सोमवार (6 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद हैदराबाद ने ट्रैविस हेड (48) और पैट कमिंस (नाबाद 35) की पारियों की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए।
इसके जवाब में मुंबई की शुरूआत खराब रही और 31 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गिर गए। फिर सूर्यकुमार ने तिलक वर्मा (नाबाद 37) के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 143 रन की अटूट साझेदारी की। जिसके चलते मुंबई ने 17.2 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
जीत का चौका पूरा